मंगल सिंह
24 न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ | उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के नए प्रबंध निदेशक राम नाथ सिंह ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया | यूपीआरआरएन के पूर्व प्रबंध निदेशक रहे विजय कनौजिया ने नए अतिरिक्त एमडी रामनाथ सिंह को कार्यभार सौंपा । यूपी के नए प्रबंध निदेशक ने कार्यभार संभालने के बाद राजकीय निर्माण निगम के वरिष्ठ अधिकारियो और कर्मचारियों से औपचारिक परिचय प्राप्त कर निर्माण निगम के कार्यो की जानकारी ली | मीडिया से ब्रीफ करते हुए राम नाथ सिंह ने कहा कि निगम की परियोजनाओं को बेहतर करने और विकास कार्यो में तेजी लाने के साथ मानक के अनुसार निर्धारित समय में कार्यो को पूरा कराना ही उनकी पहली प्राथमिकता होंगी |
उन्होने आगे कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप अपने कार्यों को बखूबी पारदर्शिता के साथ निर्वहन करना ही उनका लक्ष्य होगा । मुख्यमंत्री की अपेक्षाओं पर खरा उतरना और राजकीय निर्माण निगम की नई योजनाओं को आगे ले जाना ही मेरा कर्तव्य है जिसको पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्यों को किया जाएगा ।
रामनाथ सिंह मुख्य अभियंता स्तर-1 के पद पर अभी तक लोक निर्माण विभाग में (पीएमजीवाईएस) प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की जिम्मेदारी संभाल रहे थे । इसके साथ ही बीते दिनों में इनके पास पीडब्लूडी मुख्यालय दो का भी चार्ज रह चुका है।
राम नाथ सिंह सिंह की गिनती तेज तर्रार वरिष्ठ अधिकारियों में की जाती है। शासन और विभाग के भरोसेमंद अधिकारी हैं जिनकी तेज तर्रार कार्य प्रणाली ,अनुभव,पारदर्शिता को देखते हुए अब बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है | राम नाथ सिंह का नाम यूनियन पदाधिकारियों और कर्मचारियों में लोक प्रिय अधिकारी के रुप में हैं | कर्मचारी हित में अभी तक इनका सराहनीय योगदान रहा है | निर्माण निगम मुख्यालय में मंगलवार को नए एमडी को सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता लगा रहा । श्री सिंह को बधाई देते हुए कहा कर्मचारियों ने कहा कि उनके नेतृत्व में विभाग विकास के मामले में और बेहतर प्रदर्शन करेगा। मुख्यालय में देर शाम तक बधाई देने और शुभकामनाओं का दौर जारी रहा।