उत्तर प्रदेश संभागीय कर्मचारी संघ लखनऊ शाखा का नवनिर्वाचित कार्यकारिणी गठित
नए पदाधिकारियो को आरटीओ एआरटीओ प्रशासन ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ
नए जिलाध्यक्ष ने तोड़ा रिकॉर्ड, उच्च जाति के कर्मचारियों का दबदबा ध्वस्त
24 न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो
लखनऊ । उत्तर प्रदेश संभागीय कर्मचारी संघ लखनऊ शाखा का दिवार्षिक अधिवेशन/ निर्वाचन गुरुवार को संभागीय परिवहन कार्यालय ट्रांसपोर्टनगर में आयोजित किया गया। इस दौरान लखनऊ इकाई की नव नियुक्त कार्यकारिणी गठित हुई ।
निर्वाचन प्रक्रिया के तहत जिलाध्यक्ष पद पर किशन चंद, जिला सचिव पद पर सरफराज और उपाध्यक्ष पद पर यशवंत सिंह ने जीत दर्ज की। वहीं संगठन मंत्री के रूप में निलेश सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर प्रकाश नारायण यादव, संप्रेक्षक ऑडिटर के पद फैजखान निर्विरोध चुने गए।
निर्वाचन प्रक्रिया के तहत चुनाव अधिकारी के रूप में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद लखनऊ की जिलाध्यक्ष अमिता त्रिपाठी और आईटीआई संघ के प्रांतीय सचिव विवेक कुमार के पर्यवेक्षण में निष्पक्ष, शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न हुआ। उक्त निर्वाचन में संभागीय परिवहन कार्यालय ट्रांसपोर्टनगर व उप संभागीय परिवहन कार्यालय ट्रांसगोमती के प्रधान सहायक, सहायक, कनिष्ठ सहायको और चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने निर्वाचन में सम्मिलित होकर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष,जिलासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर बैलट पेपर से मतदान किया। जहां चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी विजई घोषित किए गए।
इस दौरान आरटीओ प्रशासन संजय कुमार तिवारी और एआरटीओ प्रशासन पीके सिंह ने निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में नवनियुक्त कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। एआरटीओ प्रशासन ने सभी विजई हुए प्रत्याशियों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य व स्वस्थ दीर्घायु की कामना की ।
इन पदों पर हुआ नामांकन….
जिलाध्यक्ष पद –
1-विनय शाही
2-के के दुबे
3-किशन चंद
4-राजीव चौबे
उपाध्यक्ष पद-
1-यशवंत सिंह
2-रंजीत सिंह चौधरी
3-रईस अहमद
जिला सचिव
1-सरफराज
2-गजेंद्र सिंह
संगठन मंत्री-निलेश सिंह,निर्विरोध
कोषाध्यक्ष -प्रकाश नारायण यादव,निर्विरोध
संप्रेक्षक-फैजखान,निर्विरोध
तीन दशक के बाद पहली बार चुनाव कराकर बनी लखनऊ की नई कार्यकारिणी
मंगल सिंह, ब्यूरो लखनऊ
इतिहास में पहली बार तीन दशक के बाद उत्तर प्रदेश संभागीय परिवहन कर्मचारी संघ लखनऊ शाखा की कार्यकारिणी का गठन निर्वाचन प्रक्रिया के तहत हुआ । पिछले 32 वर्षों में लखनऊ की कार्यकारिणी स्वयं भू के रूप में कब्जा कर ली जाती थी,अपने मनमानी के अनुसार पद बाट लिया जाता था,जिसका रिकॉर्ड वर्ष 2025 में टूट गया है । अभी तक लखनऊ संभागीय परिवहन, उप संभागीय परिवहन कार्यालय के कर्मचारियो का हाल यह था कि यह एक पीठ के रूप में स्थापित कर उच्च जाति के संरक्षण में चलती थी । अध्यक्ष के पद पर लगातार उच्च जातियों के ही बाबू जी का का दबदबा, वर्चस्व था जो कि इस बार विजई घोषित हुए नए जिलाध्यक्ष किशन चंद ने सभी रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया है, एक पीठ के रूप में स्थापित आरटीओ कार्यालय में मनमानी,वर्चस्व, कब्जा को तोड़ दिया है। पिछले एक दशक से अधिक वर्षों में लखनऊ आरटीओ कार्यालय में उच्च जाति के अधिकारियों के संरक्षण में उच्च श्रेणी के कर्मचारियो ने जिस तरीके से कब्जा जमाए थे इस बार वह परिपाटी खत्म कर एक छत्र साम्राज्य का किला टूट गया है। नवनियुक्त लखनऊ जिला कार्यकारिणी के लिए गुरुवार दोपहर 3 बजे आरटीओ कार्यालय बैठक सभागार में निर्वाचन अधिकारियों के मौजूदगी में नामांकन, नाम वापसी, आपत्ति प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मतदान शुरू हुआ जहां कर्मचारियों ने बढ़चढ़कर स्वतंत्र निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग किया । इसके पश्चात मतगणना शुरू हुई जहां अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष पदों पर चुनाव लड़ रहे पदाधिकारी विजई घोषित हुये। अभी तक एक छत्र कार्यकारिणी चला रहे पूर्व पदाधिकारी के सारे समीकरण धराशाई हो गए।