–डीएस इंफ्रा हाइटस के प्रोजेक्ट अर्बन वुड्स में फ्लैट देने के नाम डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी
-कई सीनियर आईएएस का नाम लेकर जमाता है धौस
-अलग-अलग थानों में चक्कर रहे हैं लोग उनकी नहीं दर्ज हो रही शिकायत
24न्यूज नेटवर्क ब्यूरो
लखनऊ । लखनऊ में अलग-अलग नाम से प्रोजेक्ट बनाकर लोगों के फ्लैट बुकिंग के नाम पर लोगों की गाढ़ी कमाई हड़पने वाला दबंग बिल्डर शशांक गुप्ता पर एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज होने के बाद बिल्डर अभी भी बेखौफ होकर खुलेआम घूम रहा है। कोर्ट से गिरफ्तार के आदेश के बाद भी बिल्डर शशांक गुप्ता पुलिस पकड़ से दूर चल रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी करने में ढिलाई बरत रही है। डीएस इंफ्रा हाइटस के प्रोजेक्ट अर्बन वुड्स में फ्लैट देने के नाम बिल्डर का बड़ा खेल सामने आया है। आरोपित के खिलाफ शुभ्रा सक्सेना भी सुशांत गोल्फ सिटी में मुकदमा दर्ज कराई हैं। धोखाधड़ी के शिकार लोग पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। कई आवंटी अपनी शिकायत लेकर अलग-अलग थानों में भटक रहे हैं उनकी शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है।

श्री हरि रियल एस्टेट के नाम पर 43 लाख का कर चुका है ठगी
लखनऊ के PGI कोतवाली में एक महिला ने रियल एस्टेट कंपनी संचालकों के खिलाफ प्लॉट देने का दावा कर 43 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, दूसरी ओर आवास विकास परिषद के सहायक अभियंता ने श्री हरि रियल एस्टेट संचालक के खिलाफ बिना कम्पलीशन प्रमाण पत्र के फ्लैट पर कब्जा देने का मुकदमा दर्ज कराया है।
2015 में बुक कराया था प्लाट, दूसरे प्रोजेक्ट में देने की कही बात
वृंदावन कॉलोनी निवासी हर्षिता तिवारी के पिता ओम प्रकाश तिवारी ने वर्ष 2015 में तुलसियानी कंस्ट्रक्शन के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में 24 लाख रुपये देकर प्लॉट बुक कराया था। तुलसियानी कंस्ट्रक्शन ने प्रोजेक्ट शुरू न होने पर लवनेस्ट में श्रीहरि रियल एस्टेट के प्रोजेक्ट में फ्लैट आवंटित कर दिया। हर्षिता के मुताबिक उन्हें फ्लैट पर कब्जा दिया गया था, लेकिन रजिस्ट्री नहीं की गई थी। इसी बीच पता चला कि 20 अक्टूबर 2022 में शशांक गुप्ता, पंकज ठाकुर और बृजेश सिंह ने हर्षिता के पिता को आवंटित फ्लैट की रजिस्ट्री रुपल अग्रवाल को कर दी। इंस्पेक्टर पीजीआई राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही गिरफ्तारी होगी ।
आवास विकास की तरफ से भी दर्ज कराई जा चुकी है एफआईआर
सहायक अभियंता आवास विकास मनोज कुमार के मुताबिक श्रीहरि रियल एस्टेट के संचालक दबंग बिल्डर शशांक गुप्ता ने वृंदावन योजन सेक्टर-11 में अपार्टमेंट का निर्माण कराया है। जिसके लिए विभाग से कम्पलीशन सर्टिफिकेट जारी नहीं हुआ है। इसके बाद भी शशांक गुप्ता ने आवंटियों को फ्लैट पर कब्जा देना शुरू कर दिया है। इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपों की जांच की गई है जिसमे बिल्डर शशांक के खिलाफ कार्रवाई होगी।