—बार बालाओं की डांस को लेकर चलते हैं लात घुसे
—महिला सशक्तिकरण तार—तार,आधे कपड़े में शराब परोसती है लड़कियां—खुलेआम नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां—नाबालिग लड़के व लड़कियां नशे धुत होकर उड़ा रहे सिगरेट का धुआं
—अब तक हो चुकी है तीस से अधिक मारपीट की घटनाएं
लखनऊ। राजधानी में बार संचालन के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही है। एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं के अधिकार,सुरक्षा,आत्मनिर्भर को लेकर मिशन शक्ति के तहत विभन्न तरह के अभियान चलाकर महिला सशक्तिकरण पर जोर देतें हैं वहीं दूसरी ओर राजधानी में आबकारी विभाग के अधिकारी सरकार के छवि को गिराने के साथ सीएम के मंशा पर पानी फेर रहे हैं। लखनऊ जिला आबकारी के अधिकारी बार संचालाकों को अश्लीलता के लिए बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं।

विभूतिखंड स्थित समिट बिल्डिंग में बार संचालन के नाम पर अय्याशी का अड्डा बनता जा रहा है। आबकारी विभाग के जिला आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्रा व आबकारी निरीक्षक हिम्मत सिंह के शह पर निर्धारित समय के बजाय देर रात तक बार संचालन हो रहे हैं बार में जहां नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जाती हैं। नाबालिक युवतियां आधे कपड़े में शराब परोसने का कार्य कर रही है। नाबालिग युवतियों के डांस सोशल मीडिया पर वायरल होने पर अश्लीलता की तेजी से चर्चा शुरू हो गई है बिना लाइसेंस के बार बालाओं का डांस न केवल कानूनी रुप से गलत है बल्कि सामाजिक रुप उचित नहीं है। बार में आये दिन मारपीट से लेकर छेड़छाड़,अभद्रता की घटना आम बात हो गयी है। मामला संज्ञान में आने के बाद भी आबकारी के जिम्मेदार नजरअंदाज कर बार की जांच करने की जरुरत तक नहीं समझते हैं । यही कारण है कि रातभर शराबियों का आतंक रहता है। बार में बेखौफ नाबालिक युवक-युवतियां नशे में धुत होकर सिगरेट का धुआं उड़ाते हैं।
खास बात ये है कि क्लब में प्रवेश के लिए उम्र की कोई बाध्यता नहीं है। नाबालिग लड़के व लड़कियां भी क्लब के भीतर जाम छलकाने के साथ युवतियों के साथ अश्लीलता करते है जिस पर किसी प्रकार अंकुश नहीं रहता है। 13वें तल पर माय बार हेड क्वार्टर के अंदर युवक-युवतियों का जमावड़ा एक-दूसरे को धक्का मारते हुए लोग भीतर प्रवेश करते हैं। युवतियों पर फब्तियां कसने से लेकर उन्हें धक्का देने में भी नशेबाज संकोच नहीं करते हैं। 15वें तल पर अनप्लग्ड, फायर फ्लाई और डिस्टिलरी बार में महिला सशक्तिकरण का खुला उल्लघन कर अश्लीलता को तार तार किया जाता है । अनप्लग्ड बार के बाहर युवक की पिटाई की थी। समिट बिल्डिंग के भूतल से लेकर 15वें तल तक कुल 13 बार हैं, जहां रातभर नाबालिग बालाओं का नांच चलता है।
पहले हो चुकी है कई घटनायें
पहले हुई घटनाएं माय बार हेडक्वार्टर में युवतियों के दो गुटों में बवाल फर्जी कैफे में सिगरेट पीने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तोड़फोड़ अनप्लग्ड बार के बाहर युवतियों ने युवक को पीटा बूम बाक्स बार में युवती से छेड़छाड़ के बाद मारपीट समिट से थोड़ी दूर स्थित म्यूनिक बार में युवती से अभद्रता, कपड़े फाड़े, बिग डैडी क्लब में मारपीट युवक का सिर फोड़ा है।
वर्जन— बार में अश्लीलता परोसना गंभीर मामला है इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जायेगी । जांच में दोषी पाए जाने वाले बार संचालक के बाहर का लाइसेंस कैंसिल करने के साथ संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी ।
—सेंथिल पाण्डियन सी आबकारी आयुक्त ।