—मोदी जी ने दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाकर देश को दी है नई दिशा—रजनी तिवारी
—महिलाओं का समाज में सराहनीय योगदान— महापौर
—महिलाए आत्मनिर्भर बनकर भारत के विकास में दे रही अग्रणी सेवा—अर्पणा यादव
—35 महिलाओं को शक्ति स्वरुपा सम्मान देकर की गयी सराहना
लखनऊ । आगामी 2024 में नरेंद्र मोदी जी को एक बार फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्पित मिशन मोदी अगेन पीएम संगठन ने राजधानी लखनऊ में अपने बैनर तले समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को शक्ति स्वरुपा सम्मान से नवाजा । कार्यक्रम में 35 महिलाओं को शक्ति स्वरुपा सम्मान देकर उनके योगदान की सराहना की गयी । इस कार्यक्रम में प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी मुख्यअतिथि रही। इसी प्रकार कार्यक्रम में लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया और लखनऊ की जानी मानी ब्राडअम्बेसडर,समाज सेविका भाजपा नेत्री अर्पणा यादव ने सहभागिता कर महिलाओं का आत्मसम्मान बढ़ाया । कार्यक्रम की अध्यक्षता मिशन मोदी अगेन पीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्मवीर रामगोपाल काका ने की ।
मिशन मोदी अगेन पीएम 2024 की ओर से गुरुवार को लखनऊ के अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान सभागार गोमतीनगर में शक्ति स्वरुपा सम्मान 2022 का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यअतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि नारी शक्ति आदि शक्ति होती है। नारियों का समाज में अतुलनीय योगदान है। सामाजिक सेवा में भी महिलाओं की भागीदारी बड़ी मानी गयी है। ऐसे नारियों को सम्मानति करते हुये मुझे गर्व है। भारत के विकास में महिलाओं का महत्वपूर्ण श्रेय है। उन्होंने आगे कहा कि मिशन मोदी अगेन पीएम संगठन ने आगामी 2024 में मोदी जो को पुन: एक बार प्रधानमंत्री बनाने का जो संकल्प लिया है वह बड़ी वीणा है । मै मिशन को शुभकामनायें देती हूं। मिशन अपने लक्ष्य में दिन रात जुट गया है जिसकी अगुवाई कर्मवीर रामगोपाल काका कर रहे है इनको मै साधुवाद देती हूं। मंत्री ने कहा कि मोदी जी ने देश को नई दिशा और नया भारत दिया है । मोदी जी ने दुनिया में भारत का मान बढाया है ।
वहीं राजधानी की महापौर संयुक्ता भाठिया ने कहा कि नारी शक्ति आदि शक्ति होती है। महिलाओं का सम्मान बड़ा सम्मान होता है । महिलाये समाज के सभी क्षेत्रों में आगे बढ़कर अपना योगदान दे रही जो सराहनीय है। शक्ति स्वरुपा सम्मान से नवाजे जाने के लिए मै सभी नारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं और उनके उज्जवल भविष्य बेहतर स्वास्थ्य की कामना करती हूंं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये समाज की ब्रांडअम्बेसडर,भाजपा नेत्री अर्पणा यादव ने कहा कि महिलाए आत्मनिर्भर बनकर भारत के विकास में अग्रणी सेवा दे रही हैं। समाज में महिलाओं का सर्वोच्च स्थान है। उन्होंने कहा कि मै प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विचारों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली हूं। मेरा मकसद सपा परिवार में टूट डालना नहीं ना ही लड़ाई करना है । उन्होंने कहा कि देश में मोदी जी है तो कुछ भी मुमकीन है उत्तर प्रदेश में योगी जी है तो पूरा यकीन है कि उत्तर प्रदेश विकसित प्रदेश बनेगा । राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल काका ने कहा की नारीयो से ही भारत का सम्मान है । नारियों को सम्मान देकर मै अभिभूत हूं। कार्यक्रम में मंच पर मिशन के उपाध्यक्ष कैप्टन एस के द्विवेदी । कार्यक्रम में मथुरा से आये विनोद चौधरी जिला उपाध्यक्ष, तोता राम चौधरी जिला मंत्री ने सभी को पगड़ी पहनाकर सम्मान दिया गया । कार्यक्रम में मिशन मोदी अगेन पीएम महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा रीता मित्तल,प्रदेश उपाध्यक्षा आशा राय,प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द त्रिपाठी,अवध प्रांत महामंत्री युवा मोर्चा हरिप्रसाद तिवारी,लखनउ महानगर के अध्यक्ष कमलेश कुमार गुप्ता,अवध प्रांत महिला मोर्चा प्रांत महामंत्री सुजाता दिवेदी,लखनउ महिला मोर्चा अध्यक्षा अनीता भटनागर समेत सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इन नारियों को मिला शक्ति स्वरूपा सम्मान, उत्साह से खिल उठे चेहरे
बुधवार को मिशन मोदी अगने पीएम संगठन की ओर से बौद्ध शोध सभागार में जब महिलाओं को शक्ति स्वरुपा सम्मान दिया जा रहा था तो सम्मानित नारियों के चेहरे उत्साह से खिल उठे । समाज में उत्कृष्ट सामाजिक सेवा के लिए नारियों ने इसको बड़ा सम्मान बताया । जिन महिलाओं को सम्मानित किया गया उनमें डा0 रश्मी शर्मा ,सरिता सिह,ईशा मित्तल,सुमीरा त्रिवेदी ,नीना भटनागर, सुधा बाजपेयी, पूजा गुप्ता ,रिजवी, ब्रह्मकुमारी राधा ,मंजुल पाण्डे, मंजरी पाण्डे,डा विजय लक्ष्मी पाण्डेय ,राखी जायसवाल ,प्रेमलता गुलाटी, अनुपमा मिश्रा,ओम सिह समेत 35 महिलाओं को सम्मानित गया है।