24 न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो
लखनऊ । लोक निर्माण विभाग में ट्रांसफर पॉलिसी 2024 -25 नीति को बड़ा उल्लंघन का मामला प्रकाश में आया है । मुख्यमंत्री के विभाग में भी शासनादेश का पालन नहीं किया गया है । निर्माण विभाग में शाासन की ओर जारी शासकीय कार्यालय आदेश दर किनार कर अधिकारियों ने जमकर भ्रष्टाचार किया है।
ताजा मामला जवाहर भवन विद्युत अनुरक्षण खंड 2 का सामने आया है जहां बीते 16 जुलाई को विद्युत अनुरक्षण खंड-2 जवाहर भवन में वर्षों से जमे अधिशाषी अभियंता डीडी सिंह यादव का यूपीआरआरएन अधीक्षण अभियंता के पद प्रतिनियुक्ति पर तैनाती की गई है। नई तैनाती के बाद भी पुरानी तैनाती डीडी सिंह यादव जमे हुए हैं। अभियंता के पद पर नई तैनाती के बाद अभी भी डी डी सिंह जवाहर भवन,विधान सभा, केजीएमसी, वी वी आईपी गेस्ट हाउस बहुखंडी का मेंटीनेंस,सप्लाई कार्य देख रहे हैं। डीडी सिंह यादव यहां पर 10 वर्षों से अधिक लंबे समय के अवध से जमे पड़े हैं।
मुख्यमंत्री के पास विभाग होने के बावजूद नियमो को तार पर रखकर अभी भी जमे पड़े हैं, भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने भ्रष्टाचार को लेकर डीडी सिंह यादव की मुख्यमंत्री पोर्टल पर भ्रष्टाचार की कई शिकायतें । विभागीय जानकारों का कहना है कि आखिर ऐसा क्या है जो विभाग में पचासों अधिशाषी अभियंता रहने के बाद भी डीडी सिंह यादव को दिया अनुरक्षण खंड-2 अतिरिक्त चार्ज अभी भी दिया गया है। जबकि नियमावली में एक जार्च के साथ कई जार्च देने का नहीं है शासनादेश । विभागीय सूत्रों का कहना है कि डी डी सिंह यादव अभी तक कई गंभीर भ्रष्टाचार किए है जो जांच होने के बाद खुलासा होगा।